कौशाम्बी, जून 9 -- कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने अस्पतालों को पूर्ण रूप से एक्टिव रखने एवं सभी तैयारियां को पूरी कर लेने का दिशा निर्देश जारी कर दिया है। शासन का फरमान जारी होते ही सीएचसी सिराथू व इस्माइलपुर में वार्ड तैयार करते हुए महकमा बीमारी को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है। कोविड के बढ़ते मामलो को गंभीरता से लेते हुए योगी सरकार की गाइडलाइन के क्रम में सीएमओ ने जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के अधीक्षकों को विशेष दिशा निर्देश जारी किये हैं। अस्पतालों में कोविड से होने वाली आपातकालीन स्थिति को देखते हुए सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर कड़ा अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सऊद ने बताया कि उनकी अस्पताल में शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वैसे त...