किशनगंज, जून 5 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में कोविड के दो नए वैरिएंट की दस्तक ने एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे को सतर्क कर दिया है। कोरोना संक्रमण की संभावित दस्तक से पहले ही केंद्र सरकार के निर्देश पर जिले के सभी 274 स्वास्थ्य संस्थान में दो दिन में मॉकड्रिल किया जाएगा। मॉकड्रिल के पहले दिन बुधवार को सदर अस्पताल में कोविड वार्ड,आरटीपीसीआर लैब एवं सदर अस्पताल में कोविड को लेकर अन्य तैयारी का मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल में सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी, डीपीएम डॉ. मुनाजिम, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन सदर अस्पताल मैनेजर जुले अशरफ के अलावा सदर अस्पताल कर्मी शामिल थे। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने कहा कि कोविड की तैयारी को लेकर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिले को आवश्यक तैयारियों की गहन सम...