सीतापुर, मई 30 -- सीतापुर, संवाददाता। कोविड-19 संक्रमण के नए वैरिएंट (फिलिर्ट) ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ और वाराणसी में अपनी दस्तक दे दी है। इसके बाद जिले के स्वास्थ्य महकमे ने इससे निपटने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिले में अभी तक कोरोना का कोई मरीज भले ही न आया हो, लेकिन महकमें ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सीएमओ ने जिले के सभी ऑक्सीजन प्लांट को चौबीसों घंटे चालू रखने के साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वार्ड को तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि कोविड को लेकर घबराने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना के नए वैरिएंट की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की पिछली लहरों के दौरान बनाए गए आ...