बोकारो, मई 27 -- बोकारो, प्रतिनिधि। कोरोना के नए वैरिएंट से लड़ने के लिए सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तैयार है। सरकार की ओर से इस संबंध में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को कोई गाइडलाइन नहीं आया है। कोरोना महामारी के दौरान से ही जिले के सदर अस्पताल की व्यवस्था ठीक है। सोमवार को पड़ताल में देखा गया कि अस्पताल परिसर में दो ऑक्सीजन प्लांट अलग-अलग क्षमता का लगा हुआ है। एक प्लांट की क्षमता 1000 एलपीएम (लीटर पर मिनट)व दूसरे प्लांट की क्षमता 500 एलपीएम की है। अस्पताल के सामान्य वार्ड, इमरजेंसी, आईसीयू व पीकू वार्ड यानी 120 बेड पर आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। बच्चों के लिए कोरोना काल के दौरान 10 बेड के पिकू वार्ड बनाए गये थे। सभी बेड पर वेंटिलेटर व ऑक्सीजन की सुविधा है। इस बावत सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया...