रुद्रपुर, मई 25 -- खटीमा, संवाददाता। देश में एक बार फिर लगातार बढ़ रहे कोविड को लेकर सरकारी अस्पताल ने तैयारियां शुरू कर दीं। उप जिला चिकित्सालय में प्रभारी सीएमएस डॉ. वीपी सिंह व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनी पुनियानी ने अस्पताल के आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन व वेंटिलेटर आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। देश के कुछ राज्यों में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए शासन ने सभी सरकारी अस्पताल प्रबन्धन को अलर्ट पर रखा है। सरकार ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सा व्यवस्था को पहले से ही ठीक करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद प्रभारी सीएसएस डॉ. सिंह व डॉ. पुनियानी ने उप जिला चिकित्सालय के आईसीयू में मौजूद वेंटिलेटर की जांच की। डॉ. सिंह ने बताया कि 100 बेड वाले उप जिला चिकित्साल में सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है। वहीं अस्पताल में 13 वेंट...