अहमदाबाद, मई 27 -- भारत के कई हिस्सों में कोरोना ने फिर एक बार दस्तक दी है। दोबारा से यह छलिया नया रूप धर कर लोगों के शरीर को नुकसान पहुंचा रहा है। एक्टिव मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस बीच गुजरात की राजधानी अहमदाबाद दो चुनौतियों से जूझ रहा है। यहां लोग बड़ी संख्या में पेट संबंधी बीमारियों और कॉलरा(हैजा) से ग्रसित हैं। गर्मी के मौसम में अहमदाबाद शहर में पीने के पानी में मिलावट की शिकायतें बढ़ गई थीं। खासकर,अहमदाबाद नगर निगम द्वारा प्रबंधित शहर के पूर्वी हिस्से में इसकी शिकायतें ज्यादा थीं। नतीजतन,शहर में दूषित पानी से होने वाली ये दो बीमारियां तेजी से पैर पसार रही हैं। अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार 27 मई 2025 को जारी महामारी के आंकड़ों के अनुसार,1 मई से 25 मई 2025 तक गैस्ट्रोएंटेराइटिस के 640 मामले,पीलिया के...