कटिहार, जून 6 -- कटिहार, एक संवाददाता कोविड की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन से 70 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट को सभी सरकारी अस्पतालों के उपाधीक्षकों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दो दिनों के अंदर जाम देने का सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने दिया। सीएस ने सभी सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल और रेफरल अस्पताल के उपाधीक्षकों, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शहरी एवं ग्रामीण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश दिया है कि अस्पतालों में बेड की संख्या, आइसोलेशन बेड की संख्या, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर सहित बेड, वेंटिलेटर रहित बेड की संख्या की जानकारी मांगी है। सरकारी अस्पताल के प्रभारियों से एलोपैथिक चिकित्सकों की संख्या, कोविड रोगियों का इलाज करने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सकों की संख्या, नर्स की संख्या, प्रश...