बिजनौर, जून 16 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 के मामलों में मामूली वृद्धि के बाद सतर्कता बढ़ा दी है। प्रमुख सचिव, पार्थ सारथी सेन शर्मा ने राज्य में कोविड-19 के प्रसार को रोकने और निगरानी गतिविधियों को मजबूत करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बिजनौर सीएमओ, सीएमएस से लेकर मेडिकल कालेज प्रिंसिपल कार्यालय को निर्देश प्राप्त हो गए हैं। निर्देशों के अनुसार सभी जनपद स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालयों, चिकित्सा शिक्षा संस्थानों/टर्शियरी केयर संस्थानों और अन्य इन-पेशेंट फैसिलिटीज में आवश्यक दवाओं, पीपीई किट, जांच सुविधाओं, आइसोलेशन बेड्स, मेडिकल ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटिलेटर युक्त बेड्स की उपलब्धता की समीक्षा की जाएगी। पीएसए प्लांट और समस्त ऑक्सीजन तैयारियों की कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल में पाई...