नई दिल्ली, जून 30 -- जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन ने हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो पर अपनी प्रेम कहानी पर खुलकर बात की। क्यों दोनों ने अपने रिलेशनशिप को एक तरह से सीक्रेट रखा? कब और कैसे बुमराह ने संजना को प्रपोज किया? कोविड का वो दौर, यूएई में आईपीएल 2020, बायोबबल में टीमें। एक दूसरे के साथ निजी पल बिताने के बारे में सोचना भी नामुमकिन, फिर भी बुमराह को उम्मीद कि आईपीएल खत्म होने के बाद प्रपोजल का मौका मिलेगा ही। वह पास में एक खास अंगूठी भी लाए थे। आखिरकार वह नाउम्मीद नहीं हुए और दोनों के जीवन का नया चैप्टर शुरू हो गया। हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के टॉक-शो 'हू इज द बॉस' में इस बार स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ नजर आए। इस दौरान दोनों ने अपनी लव स्टोरी पर भी बात की। शो के दौर...