बस्ती, जून 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। आपातकाल सेवाओं से निपटने को तैयार अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने को शनिवार को मॉकड्रिल किया गया। ऑक्सीजन प्लांट, इमरजेंसी सेवाएं और वार्ड की स्थिति जांची गई। शासन के फरमान पर सीएमओ की ओर से गठित टीम ने मेडिकल कॉलेज कैली, जिला अस्पताल और 100 बेड हर्रैया महिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, आपूर्ति, ऑक्सीजन से कनेक्टेड बेड आदि की स्थिति जांची। डिप्टी सीएमओ डॉ. एके चौधरी की अगुवाई में कैली में संचालित ऑक्सीजन प्लांट की जांच को मॉकड्रिल किया गया। बताया गया कि तीन प्लांट लगे है, जिसमें 500 एलपीएम और 360 एलपीएम प्रति मिनट क्षमता के दो प्लांट क्रियशील और एक स्टैंडबाय है। 200 बेड डायरेक्ट ऑक्सीजन पाइपलाइन से जुड़े हैं। इसके अलावा 70 बेड का इमरजेंसी वार्ड भी ऑक्सीजन प्लांट से जुड़ा है। आपातक...