गोंडा, अक्टूबर 15 -- गोण्डा, संवाददाता। स्वशासी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के परिसर में स्थित कोविड अस्पताल के भूतल पर मदर चाइल्ड केयर यूनिट की स्थापना की जाएगी। इसकी कवायद बहुत तेजी से की जा रही है। भूतल पर पहले से संचालित ओपीडी को अन्यत्र शिफ्ट किया जा रहा है। यह यूनिट स्थापित हो जाने से भूतल पर ही प्रसव और जच्चा-बच्चा के इलाज की व्यवस्था हो रहेगी। मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल की सुविधाओं में प्रतिदिन नई बढोत्तरी हो रही है। अब प्रसूताओं और प्रसव के बाद नवजातों के इलाज के लिए मदर चाइल्ड केयर यूनिट की स्थापना की कवायद चल रही है। बताया जाता है कि कोविड अस्पताल के भूतल पर यह यूनिट स्थापित की जाएगी। जिसके लिए कोरोना काल से खराब 1500 एलपीएम क्षमता वाला आक्सीजन प्लांट ठीक कराया गया है। यूनिट में नवजातों व ...