घाटशिला, नवम्बर 17 -- पोटका। पोटका और कोवाली थाना क्षेत्र में अवैध बालू तस्करी का धंधा बेरोकटोक जारी है। इसका उदाहरण ओड़िशा से बीती रात अंधेरे का फायदा उठाकर बड़े पैमाने पर अवैध बालू परिवहन किए जाने की सूचना पर कोवाली पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते अवैध बालू वाहन जब्त करना है। कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान सदलबल गश्ती पर थे, इस दौरान कोवाली चौक में ओडिशा वायव्य घाटी से आ रहे तीन हाइवा को रोककर जांच की। तीनों हाइवा में 1500 सीएफटी अवैध बालू लदे थे व बालू के वैध चालान मौके पर प्रस्तुत नहीं था। इस मामले को लेकर तीनों हाइवा को कोवाली पुलिस द्वारा थाना में जब्त कर जिला खनन विभाग को सूचित करते हुए आगे की कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के कड़े निर्देश के बावजूद अवैध तरीके से बालू की ढुलाई जारी है।

हिं...