घाटशिला, नवम्बर 16 -- पोटका । पोटका और कोवाली थाना क्षेत्र में अवैध बालू तस्करी का धंधा बेरोकटोक जारी है। इसका उदाहरण ओड़िशा से रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बड़े पैमाने पर अवैध बालू परिवहन किए जाने की सूचना पर कोवाली पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई की है। कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान सदलबल गश्ती पर थे, इस दौरान तीन हाईवा को रोककर जांच की गई। तीनों हाइवा में 1500 सेफ्टी अवैध बालू लदा था व बालू के वैध चालान मौके पर प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इस मामले को लेकर तीनों हाईवा को कोवाली पुलिस द्वारा जिला खनन विभाग को सूचित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...