जमशेदपुर, अगस्त 4 -- जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस ने नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कोवाली थाना क्षेत्र से छह और जादूगोड़ा से तीन साइबर अपराधी शामिल है। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले कुछ युवकों की गतिविधि ठीक नहीं है। शक के आधार पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच में सामने आया कि सभी साइबर ठगी के रुपयों को अपने खातों में ट्रांसफर करवा रहे है। इसके लिए उन्हें 10 से 20 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है। सभी का मास्टरमाइंड मुंबई में रहता है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...