जमशेदपुर, अगस्त 5 -- जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों में साइबर अपराधियों का नेटवर्क लगातार फैलता जा रहा है। कोवाली और जादूगोड़ा पुलिस ने सोमवार को ऐसे नौ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो गूगल रिव्यू, गेम रेटिंग और टास्क लिंक के नाम पर देशभर के लोगों को ठग रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में मानिक भकत, देव भकत, कितेश भकत, भंथन भकत उर्फ रिंकू, चिरंजीत भकत उर्फ किरण, केशव चंद्र भकत, कपिलदेव भकत, गिरधारी भकत और एक नाबालिग शामिल हैं। इनके पास से महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें साइबर ठगी से जुड़ी लेन-देन की जानकारी है। आरोपियों के बैंक खाते से अबतक 15 से 20 लाख रुपये की अवैध लेन-देन का पता चला है। खराईघुटू जंगल में बना था ठगी का अड्डा ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोवाली के कुछ युवक, जो पहले आर्थिक रूप से कमजोर थे, अ...