घाटशिला, दिसम्बर 29 -- पोटका, संवाददाता। बजरंग स्पोर्टिंग क्लब कोवाली के ओर से दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को संपन्न हुआ। 16 टीमों के दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला केबीसी कदमडीह व निश्चितपुर इलेवन खेला गया जिसमें निश्चितपुर को हराकर केबीसी कदमडीह विजेता बना। इसके पूर्व केबीसी कदमडीह बनाम ब्रदर्स और निश्चितपुर बनाम स्टार इलेवन के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। मैच 6-6 ओवर का था। विजेता टीम को नकद व ट्राफी तथा उप विजेता टीम को भी नकद और ट्राफी देकर क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि समाजसेवी दिनेश (पिंटू) गुप्ता के हाथों किया गया। मौके पर भीम महाकुड़, मोहनलाल गुप्ता, रथिन मंडल, विवेकानंद साहू, बबलू ज्योतिषी, मृत्युंजय साव उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्लब के रोशन, आकाश...