बोकारो, दिसम्बर 21 -- कोल स्टॉक को हटा न्यू कथारा वाशरी का कार्य शीघ्र शुरू कराने का निर्देश कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल निदेशक तकनीकी पीएंडपी के पद पर नव चयनित अनूप हंजुरा ने शनिवार को कथारा प्रक्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ सीसीएल मुख्यालय से वाशरी महाप्रबंधक (कंट्रक्शन) राजेश कुमार सहित प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, पीओ प्रबीर सेन गुप्ता, पीओ अमरेंद्र कुमार व संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद थे। हंजुरा ने अपनी टीम के साथ स्वांग-गोविंदपुर परियोजना, कथारा कोलियरी, कथारा वाशरी एवं जारंगडीह खुली खदान का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों से उत्पादन एवं डिस्पैच को लेकर वर्तमान स्थिति से अवगत हुए। इस क्रम में न्यू कथारा वाशरी के चयनित स्थल और कोलियरियों के विस्तार को लेकर मैप देखा। इसके बाद महाप्...