धनबाद, मई 13 -- बरवाअड्डा, प्रतिनिधि बीसीसीएल की ओर से आयोजित कंज्यूमर मीट में कोल-स्टील सेक्टर में और बेहतर समन्वय बनाने पर बल दिया गया। कोल वाशरी की उपयोगिता बढ़ाने की बात भी की गई। स्टील सेक्टर के लिए कोल लिंकेज में उदारीकरण की बात कही गई। स्टेक होल्डरों को बताया गया कि प्राइम कोकिंग कोल का बीसीसीएल सबसे बड़ा उत्पादक है। कज्यूमर मीट का आयोजन बरवाअड्डा के एक रिसॉर्ट में किया गया था। इसमें मुकेश चौधरी (डायरेक्टर मार्केटिंग), समीरन दत्ता (सीएमडी) बीसीसीएल, आरके रमैया (डायरेक्टर एचआर), आरके सहाय (डारेक्टर फाइनांस), एसके सिंह (डायरेक्टर टेक्निकल ऑपरेशन), एमके अग्रवाल (डायरेक्टर टेक्निकल प्लानिंग), हितेश वर्मा (जीएम मार्केटिंग एंड सेल्स) के साथ-साथ सीआईएल व बीसीसीएल के कई अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीआईएल तथा बी...