धनबाद, मई 23 -- धनबाद, प्रतिनिधि बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र की कुईंया उत्खनन परियोजना में हुए लाखों मीट्रिक टन कोल शॉर्टेज मामले की सुनवाई गुरुवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हुई। केस अभिलेख साक्ष्य पर निर्धारित था, लेकिन अभियोजन की ओर से सीबीआई कोई गवाह पेश नहीं कर सकी। अदालत ने सीबीआई को गवाह पेश करने लिए अगली तारीख तीन जुलाई 2025 निर्धारित की है। अदालत में सुनवाई के दौरान पूर्व एरिया सर्वे ऑफिसर सरित सुधा सरकार हाजिर थे जबकि बस्ताकोला क्षेत्र के पूर्व महाप्रबंधक आरयू पांडेय, पूर्व वरीय सर्वे ऑफिसर अरविंद घोष, केओसीपी के पूर्व परियोजना पदाधिकारी शंभू दयाल धुर्वा अनुपस्थित थे। उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ने प्रतिनिधित्व आवेदन दायर किया। सीबीआई व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने कुईंया उत्खनन परियोजना के कोयल...