चतरा, दिसम्बर 20 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रामनवमी मेला टांड़ के समीप शुक्रवार की देर रात एक अनियंत्रित कोल वाहन पेड़ से टकरा गया, जिससे मौके पर ही चालक की मौत हो गई, जबकि उप चालक बाल-बाल बच गया। मृतक चालक की पहचान गिद्धौर के पहरा पंचायत स्थित केंदुआ गुरुवाही गांव निवासी गणेश यादव के पुत्र 23 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चालक सिमरिया में कुछ दिनों से रह रहा था। वह कोल वाहन कटकमसांडी से कोयला डंप कर टंडवा जा रहा था। इस कोल वाहन को चालक नहीं बल्कि उपचालक चला रहा था। चालक वाहन के दाहिनी ओर उपचालक के स्थान पर बैठा था। जबकि उप चालक वाहन को चला रहा था। इसी क्रम में गिद्धौर थाना क्षेत्र के रामनवमी मेला टांड़ के समीप वाहन अनियंत्रित हो कर पीपल के पेड़ में जा टकराया। जिससे वाहन के दाहिनी ओर बैठा चालक राकेश की म...