चतरा, मई 3 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के मिलन चौक के समीप शनिवार की सुबह कोल वाहन ने एक बाइक चालक को चकमा दे दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में बाइक पर सवार पति-पत्नी व दो बच्चे घायल हो गए। पति-पत्नी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता की सदर थाना क्षेत्र के जांगी नावाडीह गांव के अजय रविदास (30), पत्नी रीना देवी (25), पुत्री ज्योति कुमारी (04) पुत्र जयकुमार(06) को लेकर बाइक से गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी गांव रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहा था। इसी क्रम में गिद्धौर मिलन चौक के समीप कटकमसांडी की तरफ से काफी तेजी गति से आ रहा कोल वाहन ने बाइक चालक को चकमा दे दिया। जिससे बाइक चालक अनियंत्रित हो गया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसमें पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।जबकि दोनो बच्चों को ...