चतरा, अप्रैल 21 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया थाना क्षेत्र के बाबा पेट्रोल पंप के समीप‌ इसी थाना क्षेत्र के खपिया पगार गांव निवासी 28 वर्षीय सुनिल राम की मौत शनिवार की देर शाम लगभग 10 बजे आस-पास कोल वाहन की चपेट में आने से हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया की घर में सुनिल के चचेरे भाई की शादी थी। वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। ईसी दौरान वह डीजल लेने के लिए घर से निकला और बाबा पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार कोल वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। सिमरिया पुलिस को सुचना मिलते ही शव को कब्जे में कर अंत: परिक्षण के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की सुचना परिजन एवं ग्रामीणों को मिलने के सिमरिया टंडवा रोड के बाबा पेट्रोल पम्प के पास सड़क को जाम कर दिया गया। जिससे कोल वाहन का परिचालन ठप हो गया। गाड़ियों की लम्बी लाई...