चतरा, नवम्बर 5 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा आम्रपाली के उड़सू मोड़ के समीप कोल वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति आम्रपाली के कुमड़ांग कला गांव निवासी 40 वर्षीय सुरेश भुईयां है। सुरेश मंगलवार की शाम आम्रपाली से ड्युटी कर वापस घर लौट रहा था, इसी क्रम में वह कोल वाहन की चपेट में आने से बूरी तरह से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे बेहतर इलाज के लिये रांची ले जाया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से झुझ रहा है। इस दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने टंडवा सिमरिया मुख्य पथ को उड़सु मोड़ के समीप जाम कर दिया गया। मंगलवार शाम से जो जाम लगा है वह दूसरे दिन बुधवार को समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ है। घटना के बाद इलाज के लिए मुआवजा की मांग को लेकर कोयले की ढूलाई परिजनों व ग्रामीणों ने ठप करा दिया। बताया गया क...