धनबाद, सितम्बर 14 -- बाघमारा, प्रतिनिधि बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल) के ब्लॉक दो क्षेत्र अंतर्गत न्यू मधुबन कोल वाशरी के तीन सायलो में से एक शुक्रवार की देर रात तेज आवाज के साथ टूटकर धराशायी हो गया। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। सायलो के नीचे ड्यूटी में तैनात तीन गार्ड समेत अन्य कर्मी हादसे में बाल-बाल बच गए। सायलो के ऊपर ड्यूटी में तैनात ऑपरेटर धर्मेंद्र ठाकुर 11 घंटे तक फंसे रहे। 52 मीटर ऊंचे सायलो के ऊपर फंसे धर्मेंद्र को ड्रोन से पेय पदार्थ भेजे जा रहे थे। सूचना पाकर भारी संख्या में कोयला अधिकारी देर रात पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शनिवार की सुबह करीब 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर क्रेन की मदद से सायलो फंसे कर्मी को उतारा गया। इस दौरान ब्लॉक दो क्षेत्र के जीएम कुमार रंजीव एवं बरोरा क्षेत्र के जीएम पीयूष किशोर अपने अधी...