चतरा, अक्टूबर 11 -- टंडवा निज प्रतिनिधि । मगध में अवैध कोयला का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शाम ढलते ही कोल माफियाओं की चहलकदमी मगध में तेज हो जा रही है। जो रात-भर खेला करते हैं। एशिया की सबसे बड़ी कोल माइंस मगध प्रभावित बालूमाथ के आरा चमातू में काला हीरे की अवैध कारोबार की चर्चा झारखंड में हो रही है। सीसीएल के अधिकारी अवैध कोयला के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं पर माफिया का मनोबल इतना हाई है कि सीसीएल के कोल स्टाक से हथियार के बल पर कोयला उठा रहे है। अवैध कोयला की सूचना पर शुक्रवार की रात 10 नंबर स्टाक से अवैध कोयला लदा एक हाइवा को सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों ने दबोच लिया । सीसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि एक हाइवा को ज़ब्त कर पुलिस के हवाले किया गया है। इससे पहले भी माइंस से अवैध कोयला लदा हाइवा सीसीएल ज़...