पलामू, जनवरी 24 -- मेदिनीनगर। पंडवा थाना में स्थित हिंडाल्को की कठौतिया कोल माइंस से लोहा के रॉड आदि चोरी के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर चोरी का सामान आरोपी के घर से जब्त करते हुए पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है। कठौतिया गांव के गड़ई टोला निवासी मेदिनी सिंह उर्फ मेदिनी कुमार सिंह ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी स्वीकार किया है। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि एसआई चिंटू कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने आरोपी को गिरफ्तार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...