पलामू, अप्रैल 18 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पंडवा थाना क्षेत्र के एक कोल माइंस कार्यालय परिसर में शुक्रवार को गार्ड से दुर्व्यवहार, गाली-गलौज एवं जनरेटर में आग लगाने के प्रयास के आरोपी अभिषेक कुमार चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पड़वा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में पलामू सेंट्रल जेल भेज दिया है। प्रभारी थाना प्रभारी विक्की कुमार ने बताया कि एक कोल माइंस कार्यालय परिसर में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड संजय कुमार तिवारी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। आवेदन में कहा गया है कि अभिषेक कुमार चौबे जबरदस्ती कार्यालय में जाना चाहते थे, नहीं जाने देने पर गाली गलौज करने लगे। कार्यालय में घुसकर जनरेटर में आग लगाने का प्रयास किया। इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस कार्रवाई करते हुए अभिषेक कुमार...