धनबाद, नवम्बर 2 -- बरोरा/लोयाबाद, प्रतिनिधि। कोल मंत्रालय के अवर सचिव हिटलर सिंह शनिवार की देर शाम बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी में अग्नि प्रभावित (एनआरसीएस) पैच का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कोयला भवन के भी कई अधिकारी मौजूद थे। अवर सचिव हिटलर सिंह सबसे पहले सेंट्रल केंदुआडीह(सीके) फायर पैच पहुंचे। इसके बाद कोलियरी के शताब्दी और बरवाबेरा फायर पैच का निरीक्षण किया। उन्होंने इन जगहों पर जमीन में लगी आग को नजदीक से देखा और मौके पर मौजूद स्थानीय बीसीसीएल अधिकारियों को आग पर काबू पाकर कोल उत्पादन करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर बरोरा क्षेत्र के जीएम केके सिंह, काजल सरकार समेत अन्य स्थानीय अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण से पूर्व बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम केके सिंह ने कोल मंत्रालय के अवर सचिव हिटलर सिंह...