मऊ, अक्टूबर 1 -- मुहम्मदाबाद गोहना। राजगद्दी मैदान में स्थित श्रीकृष्ण रामलीला सेवा समिति के तत्वावधान में चल रहे रामलीला के क्रम में कलाकारों ने सोमवार रात्रि चल कोलं भील संवाद तथा शूर्पणखा की नाक कटिया का मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। मंचन के दौरान भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं माता सीता जब पंचवटी में जाने के लिए जंगल से होकर जा रहे हैं तो वहीं गांव के काल भील इन्हें देखकर यह कहते हैं कि आज हमें बहुत अच्छा भोजन मिलेगा। लेकिन उनके पहनावा देख कर पूछने पर मजबूर हो जाते हैं कि आप कहां से आ रहे हैं और कहां जाना है। जिस पर भगवान श्रीराम अपना परिचय देते हैं और परिचय को सुनकर कॉल भील उनके सामने नतमस्तक होते हैं और पंचवटी का रास्ता बताते हैं। इस दृश्य को देखकर भक्तगण भाव विभोर हो गए और भगवान श्रीराम की जय जयकार करने लगे। बाद में शूर्पणखा की नाक क...