चतरा, जुलाई 7 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सिसई मे प्रस्तावित ट्रांसपोर्टिंग रोड निर्माण के विरोध मे ग्राम उरदा के टोला सनहा स्थित पटेल मैदान में रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता कबरा पंचायत के मुखिया सह झामुमो के जिला अध्यक्ष निलेश ज्ञासेन उर्फ सोनू सिंहा और संचालन रमेश राणा ने किया। बैठक में ग्राम उरदा, सनहा एवं काढ़मदीरी के रैयत एवं ग्रामीण महिलाओं-पुरुषों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में प्रस्तावित ट्रांसपोर्टिंग रोड का निर्माण किया गया, तो इसका तीखा विरोध होगा।इससे ग्रामीणों को गम्भीर सामाजिक, आर्थिक व पारिस्थितिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। बैठक में लोगों ने कहा कि प्रस्तावित ट्रांसपोर्टिंग मार्ग से उत्पन्न धूल-गर्दा जहां एक ओर भूमि को बंजर बनाएगा, वहीं दूसरी ओर जलस्तर में गिरा...