सोनभद्र, सितम्बर 17 -- अनपरा,संवाददाता। कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन ने जेबीसीसीआई-11 की मानकीकरण समिति की आगामी 22 सितम्बर को बैठक के लिए सूचना जारी कर दी है। इस बैठक में कोयला कर्मियों को परफॅारमेंस लिंक रिवार्ड (बोनस )को लेकर प्रबन्धन के साथ यूनियन प्रतिनिधियों की चर्चा होगी। जारी सूचना के अनुसार जेबीसीसीआई-11 की मानकीकरण समिति की बैठक नई दिल्ली में 11 बजे से होगी। इस बैठक में प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआर) यानी सालाना बोनस को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। 2024 में कोयला कामगारों को 93 हजार 750 रुपए बतौर बोनस प्रदान किया गया था। कोयला कर्मियों द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 में एक लाख रुपए या इससे अधिक बोनस का निर्धारण होगा। बीएमएस समेत कुछ यूनियनों ने बैठक में संविदा पर कार्यरत कोयला श्रमिकों को बोनस निर्धारण पर जोर देते हुए ...