पाकुड़, अगस्त 19 -- हिरणपुर। बारिश खत्म होते ही उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर जर्जर सड़कों की मरम्मती का काम फिर से शुरू कर दिया गया है। बीजीआर कोल कंपनी द्वारा सड़क की मरम्मती कराई जा रही है। कंपनी द्वारा तोड़ाई से लेकर हिरणपुर तक जगह-जगह बने बड़े गड्ढे को पिचिंग कर उसकी मरम्मत की जा रही है। मालूम हो कि मुख्य सड़क पर बरसात का पानी के साथ-साथ नाली का गंदा पानी बह रहा था। कई जगहों पर सड़कें काफी खराब हो गई थी। वन विभाग, सुभाष चौक, तोड़ाई, देवपुर, तारापुर आदि जगहों पर सड़क का हाल बेहाल था। इससे पहले भी सड़क की मरम्मती का कार्य कंपनी द्वारा प्रारंभ किया गया था। लेकिन बरसात के कारण काम करने में भी समस्या आ रही थी। बहरहाल इस सड़क की मरम्मती से लोगों को फिलहाल खराब सड़कों से थोड़ी बहुत राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...