पाकुड़, सितम्बर 1 -- उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीबी फोरम की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, कॉरपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संगठन, पंचायती राज विभाग, कोल कंपनी के प्रतिनिधि सहित अन्य शामिल हुए। मौके पर जिले को टीबी मुक्त बनाने पर चर्चा की गयी। साथ ही जनभागीदारी के तहत सभी प्रकार से जागरूकता एवं टीबी मरीजों को हर संभव सहयोग करने की अपील की गयी। मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार ने 51 टीबी मरीजों को गोद लेने की बात कही साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को भी गोद लेने का निर्देश दिया। इसके अलावे कोल कंपनी डीबीएल व बीजीआर ने भी 501-501 मरीजों को गोद लेने की बात कही। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों ने जिले के टीबी मुक्त बनाने की शपथ ली। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।...