अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-334 अलीगढ़-पलवल सेक्शन के निर्माण एवं चौड़ीकरण में भू-अर्जन से प्रभावित तहसील कोल के 03 ग्रामों में एवं तहसील खैर के 28 ग्रामों में भू-स्वामियों को प्रतिकर की धनराशि वितरित की जानी है। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि भू-अर्जन से प्रभावित उक्त ग्रामों के भू-स्वामियों को प्रतिकर की धनराशि वितरित किए जाने के लिए विभिन्न तिथियों में शिविर आयोजित किए जाने के लिए कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है। 11 नवंबर से 29 नवंबर तक प्रतिकर बांटा जाएगा। 0-राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को अलीगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम कुमार के निर्देशानुसार 13 दिसंबर शनिवार को जिला न्यायालय से लेकर तहसील...