चतरा, सितम्बर 12 -- टंडवा निज प्रतिनिधि पिछले साल 2200 करोड़ का विशुद्ध मुनाफा देने वाली आम्रपाली कोल परियोजना में साल 25-26 सत्र में पिछले 11 दिनों से कोयले की उत्पादन और डिस्पैच पूरी तरह बंद है। इससे सीसीएल को अबतक सौ करोड़ की आर्थिक नूकसान हुई है। कोलियरी बंद रहने के पीछे समय पर आम्रपाली में टेंडर न होना माना गया। हांलाकी 8200 करोड़ का नया टेंडर कलिंगा नामक खनन कंपनी ने ले लिया है पर प्रक्रिया होते होते अब एक माह से अधिक समय लगेगा। जानकारी के अनुसार 13 मीलियन टन का टेंडर सीसीएल की ओर एक माह पूर्व निकाला गया था। यह टेंडर क्लियर होगा तो अगले सप्ताह कोयले की उत्पादन आम्रपाली मे हो सकती है। बहरहाल पिछले दस सालों में आम्रपाली पहली बार एक एक छटाक कोयला के लिए तरस रहा है। कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी शुक्रवार को टंडवा आ रहे हैं पर आम्रपाली बंद हो...