चतरा, जून 3 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। मगध आमरपाली में कोयला उत्पादन के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने सीसीएल को 623 हेक्टेयर फौरेस्ट लैंड का स्टेज टू का अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है। इसमें मगध के मासी लौंग, देवलगडा, कुंडी और सराढू के 192 हेक्टेयर फौरेस्ट लैंड तथा आम्रपाली के 431 हेक्टेयर फौरेस्ट लैंड शामिल हैं। बताया गया कि इसके पूर्व चंद्रगुप्त के विस्तार के लिए 699 एकड़ फौरेस्ट लैंड पर पहले ही अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हो चुका है। जानकारी के अनुसार जमीन के अभाव में मगध और आम्रपाली में कोल उत्पादन प्रभावित हो रहा था। परन्तु वन मंत्रालय द्वारा स्टेज टू अनापत्ति मिलने के साथ सीसीएल के दरभंगा हाउस राहत महसूस कर रहा है। बताया गया कि मगध से प्रभावित लातेहार के चमातू में 332 हेक्टेयर फौरेस्ट लैंड के अनापत्ति के लिए सीसीएल हाथ पांव मार रहा है...