बोकारो, फरवरी 20 -- जरीडीह बाजार।बेरमो के कुरपनिया स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को जनता मजदूर संघ का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सीसीएल के अध्यक्ष कमलेश सिंह ने की। मुख्य अतिथि यूनियन के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि विगत 15 वर्षों से जनता मजदूर संघ का यह आयोजन दर्शाता है कि बेरमो में यूनियन मजबूती के साथ खड़ा होने का काम कर रही है। कहा कि कोल इंडिया में निजीकरण तेजी से बढ़ रहा है पहले आउटसोर्सिंग हो रही थी अब एमडीओ आ गए हैं जिसे खदानें अब निजी मालिकों को 25 से 30 वर्षों के लिए दिए जा रहे हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां इसमें शामिल हो रही हैं। रेवेन्यू शेयरिंग की परंपरा शुरू हो गई है। कोल इंडिया में मैन पावर को पूरी तरह से घटाने की मंशा है। ज्यादातर प्राइवेट प्रोजेक्ट लाने की तैयारी हो रही है जहां जॉब क...