नई दिल्ली, जनवरी 30 -- मुंबई। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) को ग्रेट प्लेस टू वर्क द्वारा 2025 में विनिर्माण में भारत के शीर्ष 50 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में से एक के रूप में मान्यता दी गई है। कोल इंडिया ने विनिर्माण क्षेत्र में 347 संगठनों के बीच एक कठोर मूल्यांकन के बाद यह मान्यता प्राप्त की है। कंपनी को पहले एक समावेशी और टिकाऊ संगठन बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए 'ग्रेट प्लेस टू वर्क' मान्यता मिल चुकी है। सीआईएल भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के तहत एक महारत्न कंपनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...