धनबाद, मई 22 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों की वित्तीय वर्ष-2023-24 की परफॉर्मेस रेटिंग जारी कर दी गई है। ईसीएल छोड़कर सभी अनुषंगी कंपनियों की रेटिंग एक्सीलेंट है। पहले नंबर पर सीएमपीडीआईएल और दूसरे नंबर पर बीसीसीएल है। इधर, डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज की ओर से जारी एमओयू रेटिंग में कोल इंडिया को एक्सीलेंट मिला है। यानी वित्तीय वर्ष-2023-24 में कोयला अधिकारियों को बंपर पीआरपी मिलने के संकेत हैं। बीसीसीएल को एक्सीलेंट रेटिंग मिलने पर सीएमओएआई ने खुशी का इजहार किया है। सीएमओएआई के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और महासचिव निर्झर चक्रवर्ती ने कहा कि इसके लिए सभी कोयला अधिकारियों को बधाई। कोयला अधिकारियों के पीआरपी (परफॉर्मेंस रिलेटेड-पे) में कोल इंडिया और अनुषंगी कंपनियों की रेटिंग का महत्वपूर्ण योगदान होता है।...