धनबाद, नवम्बर 18 -- कतरास, प्रतिनिधि। बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र संख्या तीन की विभिन्न डिस्पेंसरियों का सोमवार को कोल इंडिया की जांच टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने सभी डिस्पेंसरियों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस की स्थिति तथा मजदूरों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तृत आंकलन किया। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी सेवाओं की तैयारी, दुर्घटना के बाद तुरंत राहत देने की क्षमता और उपलब्ध उपकरणों की गुणवत्ता की भी जांच-पड़ताल की गई। टीम का उद्देश्य डिस्पेंसरियों में स्वास्थ्य सुविधाओं की वास्तविक स्थिति को समझना और आवश्यक सुधार बिंदुओं की पहचान करना था। जांच टीम में डॉ अविनाश पांडेय, डॉ सूर्यदीप साहा और डॉ इंद्रजीत प्रभाकर शामिल थे। मौके पर परियोजना पदाधिकारी वी विजय कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीके झा, विनोद यादव सहित अन्य...