रामगढ़, मई 9 -- केदला, निज प्रतिनिधि। कोल इंडिया चेयरमैन पीएन प्रसाद ने सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह के साथ शुक्रवार को सीसीएल की महत्वकांक्षी केबीपी परियोजना का दौरा किया। केबीपी परियोजना में मशीनों को चलते हुए देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने लगभग आधा घंटा परियोजना से संबंधित जानकारी सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के जीएम सत्यजीत कुमार से लिया। उन्होंने परियोजना से संबंधित कई दिशा निर्देश भी दिए। उनके जाने के बाद सीसीएल सीएमडी ने हजारीबाग कोयला क्षेत्र के झारखंड उत्खनन परियोजना के पीओ एलके राय को परियोजना विस्तार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के साथ साथ झारखंड परियोजना को बड़ा माइंस बनाने की बात कही। वहीं दौरे के क्रम में उन्होंने तापिन साउथ परियोजना के पीओ एमके पांडेय, तापीन नॉर्थ परियोजना के पीओ आरएन सिंह, परेज पूर्वी परियोजना के पी...