चतरा, नवम्बर 2 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एक नवंबर 1975 में स्थापित कोल इंडिया का 51 वां स्थापना दिवस सह सतर्कता महोत्सव आम्रपाली मगध में धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 78 सीसीएल कर्मियों को प्रोन्नति दी गयी। शनिवार को जीएम कार्यालय परिसर में आम्रपाली के महाप्रबंधक अमरेश कुमार और मगध के प्रभारी जीएम फुल झा और पीओ एस सत्यानारायणा ने कोल इंडिया का झंडा फहराया। इसके पूर्व जीएम अमरेश कुमार को को ढोल नगाड़ों के बीच समारोह स्थल लाया गया।समारोह को संबोधित करते आम्रपाली ने महाप्रबंधक ने कहा कि भारत की पांचवीं आर्थिक शक्ति बनाने में कोल इंडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। दो लाख 33 हजार के श्रमिकों के मेहनत से 75 फीसदी आबादी कोयले से रोशन हो रही है। आज 781 मिलियन टन कोयला कोल इंडिया दे रहा है। उन्होंने कहा कि आम्रपाली में को...