रांची, जून 19 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। कोल इंडिया के छह आनुषंगिक कंपनियों के अधिकारियों ने गुरुवार को तुमांग में केज कल्चर का निरीक्षण किया। सबसे पहले सभी अधिकारियों का दल डकरा आफिसर्स क्लब पंहुचे, जहां एनके एरिया महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता से मुलाकात किया। क्लब में अधिकारियों ने महाप्रबंधक से बैठक कर केज कल्चर सहित कई मुद्दों को लेकर चर्चा की। उसके बाद सभी अधिकारी रोहिणी परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार की अगुवायी में खिलान धौड़ा स्थित केज कल्चर गए, जहां प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष बालेश्वर गंझु ने स्वागत किया। उसके बाद सभी अधिकारी नौ नम्बर स्थित केज कल्चर पंहुचे जहां सभी लोग केज कल्चर के बाहर से ही निरीक्षण किया। अधिकारियों ने समिति के सदस्यों से केज कल्चर के संचालन,मछली पालन, मछलियों को चारा, उत्पादन एव उसके बिक्री और मा...