जमशेदपुर, मई 23 -- कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन आर. एन. शर्मा के निधन पर जमशेदपुर शहरवासी मर्माहत हैं । शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से सिटिजन फोरम जमशेदपुर के महासचिव डॉ. हरिबल्लभ सिंह 'आरसी की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें स्व. आरएन. शर्मा के टाटा समूह से जुड़े पाँच दशक तक के योगदान की चर्चा हुई। वे टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कारपोरेट सर्विसेज एण्ड रॉ मेटेरियल्स) के रूप में समर्पित कार्यकर्त्ता भी रहे। इनके योगदान की चर्चा करते हुए महासचिव डॉ. हरिबल्लभ सिंह 'आरसी ने कहा स्व. आरएन. शर्मा अहंकार रहित कर्मठ राष्ट्रीय विचारधारा के पोषक थे। औद्योगिक विकास में राष्ट्रीय स्तर पर उनका योगदान रहा है। अरका जैन विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. अंगद तिवारी ने कहा कि स्व. आरएन शर्मा अपनी निर्णायक विचारधारा से टाटा स्टील के एमडी सलाहकार रह ...