धनबाद, सितम्बर 20 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया के नए चेयरमैन का चयन शनिवार को हो जाएगा। लोक उद्यम चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को साक्षात्कार के बाद नए चेयरमैन के नाम की अनुशंसा की जाएगा। कोल इंडिया चेयरमैन के लिए आवेदन करनेवालों में लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 11 को शॉर्टलिस्ट कर इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया है। इनमें सीआईएल की तीन अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी बी साईंराम, सीएमडी, एनसीएल, निलेंदु कुमार सिंह, सीएमडी, सीसीएल एवं इंद्रदेव नारायण, सीएमडी, एमईसीएल हैं। इसके अलावा सीआईएल के मुकेश चौधरी, डायरेक्टर (मार्केटिंग) भी हैं। आयकर विभाग के आलोक सिंह, प्रिंसिपल कमिश्नर, (राजकोट), पंकज कुमार शर्मा, डायरेक्टर (प्रोडक्शन), नालको, विश्वनाथ सुरेश, डायरेक्टर (कॉमर्शियल), एनएमडीसी, विनय कुमार, डायरेक्टर (टेक्निकल), एनएमडीसी, अनुज जैन, डायरेक्टर ...