धनबाद, जनवरी 28 -- बलिया, संवाददाता करीब 19 साल पहले ²हुई धनबाद के बीसीसीएल जीएम चंदेश्वरी सिंह समेत दो लोगों की हत्या के मामले में बलियापुर के कोर्ट ने दोषी को सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। न्यायालय ने उस पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूबेल (बादिलपुर) निवासी डॉ सीताराम सिंह के अहाते में पांच दिसंबर 2006 को उनके पौत्र डॉ अभिषेक सिंह का तिलक कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार बीसीसीएल धनबाद के तत्कालीन महाप्रबंधक चंदेश्वरी सिंह भी शामिल थे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही खाने-पीने का दौर चल रहा था। इसी बीच अचानक चली गोली से चंदेश्वरी सिंह के साथ ही हल्दी थाना क्षेत्र के डांगरबाद निवासी मनोज मिश्र की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के मनोज के पिता राधेश्याम मिश्र की शिकायत पर च...