हजारीबाग, मई 25 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। शुक्रवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित कोल इंडिया के मुख्यालय में कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद से भेंट की। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर उनसे विस्तृत चर्चा की। सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्र के विकास एवं कामगारों के हित में दुर्घटना में दिव्यांग हुए कामगारों के आश्रितों को शीघ्र मुआवजा एवं रोजगार उपलब्ध हो। इसके लिए एक समिति के गठन का प्रावधान पहले से मौजूद है। इस समिति के अभाव में इन मामलों के निपटारे में अनावश्यक विलंब हो रहा है। जिससे प्रभावित परिवारों का जीवन-यापन प्रभावित हो रहा है। लंबित सभी मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए समिति गठन की मांग की। कर्मचारियों के आवासों एवं उनके आस-पास के क्षेत्रों की स्थापना गुणवत्ता मे...