रामगढ़, अक्टूबर 14 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। कोयला कारोबारियों की समस्याओं को लेकर जारी विवाद पर आखिरकार गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने पहल की है। उन्होंने कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद से मुलाकात कर झारखंड के कोयला व्यापारियों के उठाए जा रहे मुद्दों से उन्हें अवगत कराया। सांसद ने बताया कि नई सैंपलिंग नीति, बैंक गारंटी की अनिवार्यता और लोकल सेल में आई जटिलताओं के कारण कारोबारियों का धंधा ठप पड़ गया है। इससे न केवल व्यापार प्रभावित हो रहा है, बल्कि ट्रक चालकों, मजदूरों और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। सांसद ने चेयरमैन से बातचीत में कहा कि नीति परिवर्तन का उद्देश्य पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ाना होना चाहिए, लेकिन इससे छोटे कारोबारियों का अस्तित्व खतरे में नहीं पड़ना चाहिए। सांसद ने इस बात पर जोर दिया कि झारखंड स...