नई दिल्ली, जून 2 -- नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड का उत्पादन मई महीने में सालाना आधार पर 1.4 प्रतिशत घटकर 6.35 करोड़ टन रहा है। कोल इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में कंपनी का कोयला उत्पादन 6.44 करोड़ टन था। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों यानी अप्रैल-मई में भी कंपनी का कोयला उत्पादन घटकर 12.56 करोड़ टन रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 12.62 करोड़ टन था। कोयला खदानों से आपूर्ति किए जाने वाले कोयले का उठान भी मई में 7.8 प्रतिशत घटकर 6.4 करोड़ टन रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में यह 6.94 करोड़ टन था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...