धनबाद, मई 3 -- धनबाद। 11वें जेबीसीसीआई की मानकीकरण कमेटी का पुनर्गठन किया गया। एमसीएल के सीएमडी उदय ए कावले अध्यक्ष बनाए गए। निदेशक (विनय रंजन) विनय रंजन मेंबर सेक्रेटरी होंगे। कोल इंडिया के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) गौतम बनर्जी की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों के निदेशक (मानव संसाधन) के साथ सीएमपीडीआईएल के निदेशक तकनीक, एससीसीएल के निदेशक कार्मिक, डब्ल्यूसीएल और सीआईएल के जीएम एचआर सदस्य होंगे। यूनियनों से बीएमएस से सुधीर घुरडे, मजरुल हक अंसारी, एचएमएस से शिवकांत पांडेय व शिवकुमार यादव, एटक के रमेंद्र कुमार और सीटू रामानंदन सदस्य बनाए गए। यूनियनों से वैकल्पिक सदस्य भी बनाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...